पोस्ट ऑफिस में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 63 हजार होगी सैलरी


By Mahima Sharan11, Feb 2024 04:51 PMjagranjosh.com

सरकारी नौकरी

नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। यूपी के कई जिलों में डाकघरों में वैकेंसी हैं। जिसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसके मुताबिक राज्य के डाकघरों में 78 पद भरे जाएंगे।

आवेदन प्रक्रिया

इस अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 फरवरी तक आवेदन करें। अभ्यर्थी ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकेंगे।

वैकेंसी डिटेल्स

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 78 पद भरे जाएंगे। ड्राइवर (साधारण ग्रेड) के पदों पर भर्ती के लिए यह अभियान चल रहा है। चयनित उम्मीदवारों को लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ और अन्य जिलों में तैनात किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता

जो भी उम्मीदवार आवेदन करने की इच्छा रखते हैं उनको सूचित तक दें आवेदन करने के लिए आपके पास मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिकुलेशन होने चाहिए।

आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

सैलरी

उम्मीदवारों को बता दें कि जिस भी कैंडिडेट का सिलेक्शन इन पदों पर किया जाएंगा उन्हें सैलरी के तौर पर 19 हजार 900 रुपये से 63 हजार 200 रुपये तक वेतन दिया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरना होगा और इसे 100 रुपये के पोस्टल ऑर्डर और अन्य दस्तावेजों के साथ प्रबंधक (ग्रेड ए), मेल मोटर सर्विस कानपुर, जीपीओ कंपाउंड, कानपुर - 208001 (उत्तर प्रदेश) के पते पर भेजना होगा।

NCC Entry Scheme : भारतीय सेना में ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए मौका