Scheme 2024: 85 साल के बुजुर्ग घर बैठे दे पाएंगे वोट


By Priyanka Pal05, Mar 2024 12:34 PMjagranjosh.com

डाक मतपत्र

सरकार ने 85 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए डाक मतपत्र से वोट देने की सुविधा कर दी है। इसके साथ ही सरकार ने चुनावी नियमों में कुछ बदलाव किए हैं।

वोटिंग पैटर्न

सरकार ने बुजर्गों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया है। यह बदलाव पिछले 11 साल के विधानसभा चुनावों में बुजुर्गों के वोटिंग पैटर्न को देखते हुए किया है।

बैठक में लिया गया फैसला

इलेक्शन कमीशन ने 11 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक के जरिए फैसला लिया गया। पोस्टल बैलेट से अब बुजुर्ग अपना वोट घर बैठे दे सकेंगे।

वरिष्ठ नागरिक

कुछ आंकड़ों के अनुसार पता लगता है कि देश भर में 80 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों की कुल संख्या 1.75 करोड़। तो, वहीं 80 से 85 की आयु वालों की संख्या 98 लाख है।

नियम में संशोधन

डाक मतपत्र सुविधा का विस्तार बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने 65 साल से ऊपर वाले लोगों के लिए सिफारिश की गई थी। साल 2023 को कानून मंत्रालय ने फिर से नियम में संशोधन कर पात्रता को 65 साल से बढ़ाकर 80 साल कर दिया।

पोलिंग बूथ

अब 85 साल या इससे ज्यादा उम्र के लोग पोस्‍टल बैलट के चलते बिना पोलिंग बूथ जाए वोट का विकल्प चुनकर वोटिंग कर सकते हैं।

मतदान

चुनावों में इसका इस्तेमाल उन लोगों के द्वारा किया जाता है जो कि नौकरी के कारण अपने चुनाव क्षेत्र में मतदान नहीं कर पाते हैं।

ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

दुनिया के 10 अनसुलझे प्राचीन रहस्य