रश्मिका मंदाना की जिंदगी से लीजिए 5 बड़े सबक
By Priyanka Pal
20, Dec 2024 06:32 PM
jagranjosh.com
आगे बढ़ना
जीवन में परिस्थितियां बदलती रहती हैं, आज खुशी तो कल गम लेकिन इन्ही के साथ आगे बढ़ें।
जीत
रश्मिका मंदाना का कहना है चुपचाप जीतो बाकि जिन्हें सोचना है, उन्हें सोचने दो कि तुम हार रहे हो।
नफरत
जब कोई किसी कारणवश आपसे नफरत करने लगता है, तो उसे आप कारण बताइये।
उम्मीद
साउथ की जानी मानी हीरोइन रश्मिका का मानना है कि शांति तब शुरू होती है जब अपेक्षा समाप्त होती है।
स्वयं
लोग आपसे प्यार करेंगे, लोग आपसे घृणा भी करेंगे, लेकिन इनमें से किसी का भी आपसे कोई लेना – देना नहीं है।
लक्ष्य
सिर्फ लक्ष्य बनाने और उनके बारे में सोचने से कुछ नहीं होता। बल्कि उनका पीछा करना भी बहुत जरूरी होता है।
खुशी
आप जितनी कम परवाह करेंगे, आप उतने ही अधिक खुश रहेंगे।
ऐसे ही मोटिवेशनल कोट्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
जीवन की गहरी समझ देते हैं Socrates के ये विचार
Read More