ज्यादा बोलने की है आदत, प्रेमानंद महाराज से छुटकारा पाने के तरीके जानें


By Mahima Sharan07, Oct 2024 05:36 PMjagranjosh.com

ज्यादा बोलने की आदत

किसी भी चीज का ज्यादा होना खतरे की निशानी है। उसी तरह ज्यादा बोलने की आदत भी आपकी पर्सनैलिटी पर नकारात्मक प्रभाव डालती है। ऐसे में समय रहते इस आदत से छुटकारा पाना बेहद जरूरी है।

प्रेमानंद महाराज के टिप्स

अगर आप अपने ज्यादा बोलने की आदत से परेशान है, तो यहां प्रेमानंद महाराज के कुछ टिप्स दिए गए हैं। इन टिप्स की मदद से ज्यादा बोलने की आदत से छुटकारा पा सकते हैं।

जप करें

प्रेमानंद महाराज के अनुसार जब भी आपको लगे की आप हद से ज्यादा बोल रहे हैं, तब किसी भी चीज का जप शुरू कर दें। ऐसा करने से आपका ध्यान उन टॉपिक्स से भटकता है।

इच्छा पर लगाएं लगाम

जब भी आपको ज्यादा बोलने वाली स्थिति का अंदाजा लगे, तह अपनी इच्छाओं पर काबू पाए। आपके ज्यादा बोलने की इच्छा ही आपके मुंह पर गलत समय पर गलत बातें निकलती है। इसलिए अपनी इच्छाओं पर लगाम लगाएं।

अमोल वाणी

प्रेमानंद महाराज के अनुसार हमारी वाणी अमोल होनी चाहिए। अगर आपके शब्द किसी को चोट पहुंचा रहे हैं, तो वाणी किसी काम की नहीं है।

नाप-तोल के बोले

प्रेमानंद कहते हैं शब्दों को हमेशा नाप-तोल के बोलना चाहिए। अपनी बात रखते वक्त इस बात का ध्यान रखें की आप कहां है।

प्रेमानंद महाराज की ये बातें आपके ज्यादा बोलने की आदत से छुटकारा दिला सकती हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

7 Powerful Traits That Set Genius Minds Apart