प्रियंका चोपड़ा के जीवन में आगे बढ़ने के मूलमंत्र


By Priyanka Pal2023-03-29, 15:57 ISTjagranjosh.com

बचपन से ही जीतना पसंद -

मुझे बचपन से ही जीतना पसंद है मैं जो भी करती हूं, उसमें मैंने अपना बेस्ट ही दिया है।

खुद बेस्ट बनो -

मैं अपने आप का बेस्ट वर्जन बनना चाहती हुँ इसके लिए मेरे पास आये हर अवसर का पूरा इस्तेमाल करती हुँ।

सफलता और असफलता

अकेलेपन से डरो मत आपकी सफलताओं और असफलताओं के लिए जिम्मेदार होना आपको मजबूत बनाता है।

सच्चाई जानों -

साहस तभी आता है, जब आप सच्चाई जानते हो और उस पर डटे रहते हैं तभी तो यह खास होता है।

मेहनत करना सीखो -

अगर में बहुत कुछ हासिल करना चाहती हुँ तो में इसके लिए जी जान लगा दूंगी, मैं इसमे बिल्कुल भी कमी नहीं रखूंगी।

आत्मविश्वास पहनो -

एक चीज जो मैं पहनना पसंद करती हुँ, वह है मेरा आत्मविश्वास यही मैं सभी को सलाह देती हूं।

अपने मानक तय करें -

कोई आपको बता नहीं सकता कि आप क्या और कितना कर सकते हैं आपको अपने मानक खुद निर्धारित करने होंगे।

CUET UG 2023 : उम्मीदवारों के लिए करेक्शन विंडो 1 से 3 अप्रैल तक ओपन