Productive Hour Rule से करें टॉप


By Priyanka Pal27, Feb 2025 05:23 PMjagranjosh.com

Productive Hour Rule से करें टॉप

अगर आप पढ़ाई करते - करते जल्दी थक जाते हैं तो आज हम जिस ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं वह आपके बड़े काम आने वाली है।

असरदार रूल

अगर आप एक ऐवरेज स्टूडेंट हैं तो प्रोडक्टिव आवर रूल आपके बड़े काम आ सकता है। ये रूल किसी भी स्टूडेंट के मार्क्स पर भी असरदार साबित हो सकता है।

कम समय में ज्यादा काम

जब आप अपने सबसे ऊर्जावान समय में काम करते हैं, तो आपका दिमाग तेज चलता है और आप कम समय में ज्यादा काम कर पाते हैं। इससे समय बचता है और काम की गुणवत्ता भी बेहतर होती है।

ध्यान भटकने की समस्या

आपके प्रोडक्टिव आवर में आपकी ऊर्जा और फोकस अधिक होते हैं, जिससे सोशल मीडिया, फोन कॉल्स या अन्य चीजें आपका ध्यान कम भटकाती हैं।

कठिन काम में आसानी

कुछ काम ज्यादा मेहनत और दिमाग लगाने वाले होते हैं, जैसे – रिपोर्ट लिखना, प्रोजेक्ट प्लानिंग, कोडिंग या पढ़ाई। अगर आप इन्हें अपने प्रोडक्टिव आवर में करते हैं, तो ये काम आसान लगते हैं और जल्दी पूरे हो जाते हैं।

स्ट्रेस कम

जब आप अपने जरूरी काम पहले ही पूरा कर लेते हैं, तो दिन के बाकी समय में आपको चिंता नहीं रहती। इससे मानसिक शांति मिलती है और आप बाकी समय को रिलैक्स होकर बिता सकते हैं।

बेहतर निर्णय लेने में मदद

जब दिमाग फ्रेश और ऊर्जावान होता है, तो आप सही निर्णय ले पाते हैं। यह नियम बिजनेस, करियर और पर्सनल लाइफ में अच्छे फैसले लेने में मदद करता है।

ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

माता-पिता को Proud कैसे महसूस कराएं?