PSEB 8th 12th Result 2024: कॉमर्स स्ट्रीम के एकमप्रीत सिंह ने किया टॉप
By Priyanka Pal30, Apr 2024 04:47 PMjagranjosh.com
PSEB बोर्ड रिजल्ट 2024
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड मोहाली ने क्लास 8 और 12 का रिजल्ट 2024 आज यानी 30 अप्रैल को जारी कर दिया है। स्टूडेंट इसे ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।
बोर्ड एग्जाम 2024
इस साल, पंजाब बोर्ड क्लास 12 के एग्जाम 13 फरवरी से 30 मार्च तक और पीएसईबी क्लास 10 के एग्जाम 13 फरवरी से 5 मार्च तक पेन-पेपर मोड में आयोजित किए गए थे।
पास प्रतिशत
PSEB बोर्ड ने कक्षा 8 के लिए कुल पास प्रतिशत 98.31 प्रतिशत दर्ज किया। तो वहीं पीएसईबी ने 12वीं का पास प्रतिशत 93.04 प्रतिशत दर्ज किया गया।
राज्य के टॉपर्स
1 मई को सुबह 10 बजे पंजाब बोर्ड कक्षा 8 और 12 के रिजल्ट लिंक एक्टिव किए जाएंगे। क्लास 8 में बठिंडा से हरनूरप्रीत कौर और भाई रूपा ने पहली रैंक हासिल की।
रैंक 2 और तीन
पंजाब बोर्ड क्लास 8 में अमृतसर से गुरलीन कौर ने रैंक 2 और रैंक 3 संगरूर से अरमानदीप सिंह ने दर्ज करायी।
स्ट्रीम टॉपर्स
पंजाब बोर्ड क्लास 12 में रैंक 1 लुधियाना से एकमप्रीत सिंह जो कि एक कॉमर्स स्टूडेंट हैं। रैंक 2 मुक्तसर साहिब से रवि उदय सिंह, नॉन मेडिकल स्ट्रीम और तीसरी रैंक मेडिकल स्ट्रीम की बठिंडा से अश्विनी ने हासिल की है।
जिला स्तर प्रदर्शन
इस साल जिला पठानकोट में 99.68 प्रतिशत के साथ सबसे अधिक प्रतिशत रहा । जबकि मोगा में सबसे कम 97.14 प्रतिशत रहा।
ऐसी ही बोर्ड रिजल्ट, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Manabadi TS SSC Results 2024: लड़कों को पछाड़कर लड़कियों ने फिर मारी बाजी