Psychological Tricks: किसी से बात करते समय इन 5 गलतियों से बचें


By Priyanka Pal23, Dec 2023 05:35 PMjagranjosh.com

साइकोलॉजी ट्रिक

किसी से जब हम पहली बार मिलते हैं जो कोशिश करते हैं कि सामने वाले पर अच्छा इंप्रेशन डाल सकें।

गलती

कई बार अंजाने में हम कई ऐसी गलती कर जाते हैं जो हमारा इम्प्रेशन खराब कर सकती हैं। आगे जानिए आपको किन गलतियों से बचना चाहिए।

बिना बात के मुस्कुराना

कई लोग ज्यादा अच्छा इंप्रेशन जमाने की चक्कर में बिना बात के मुस्कुराते रहते हैं। इससे सामने वाले को आपसे परेशानी हो सकती है।

बात करते समय फोन में देखना

जब भी आप सामने वाले से बात करें तो बार - बार अपनी हाथ में बंधी घड़ी और फोन को देखने से बचें।

नजरें छिपाना

जब भी आप किसी से बात करते हैं तो हमेशा उसकी आंखों में आंखें डालकर बात करें। इससे सामने वाले को लगता है कि आप उसकी बात ध्यान से सुन रहे हैं।

एक पैर से दूसरे पैर पर वजन डालना

इससे सामने वाले को प्रतीत होता है कि आप जल्दी में हैं और उसकी बात जबरदस्ती सुनने का प्रयास कर रहे हैं।

काम करते रहना

जब सामने वाला आपसे अपने दुख शेयर करे उसे समय अपना जरूरी काम छोड़कर उसकी बातों पर दें। ताकि वे आपसे जुड़ाव महसूस कर सके।

AIIMs भोपाल के टॉप मेडिकल कॉलेज