खुद की पहचान बनाने वाले साइकोलॉजिकल ट्रिक्स


By Priyanka Pal03, Jul 2024 06:00 AMjagranjosh.com

साइकोलॉजिकल ट्रिक्स

कई बार आप सोचते होंगे की इस दुनिया में ऐसे कौन से काम हैं, जिन्हें करने के बाद आप खुद की पहचान बना सकें। आप लोगों के साथ कैसे पेश आते हैं, इन सब से भी आप किसी के सामने अपनी पहचान बनाते हैं।

टाइम की वैल्यू

समय सभी के लिए उपयोगी होता है, एक बार गया हुआ समय वापस लौटकर नहीं आ सकता। इसलिए आपको इसकी कदर करनी चाहिए। जो आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी हैं उन्ही के साथ आप समय बिताएं।

हक पहचानें

अगर आपको दूसरों की चीजों की जरूरत पड़ती है, तो उसे इस्तेमाल करने के लिए दूसरों की परमिशन लें और उन्हें धन्यवाद करना ना भूलें। इससे भी आपकी पहचान दूसरों के सामने अलग बनती है।

शोर न मचाएं

ऐसा काम न करें जिससे शोर मचे और सामने वाले को आपकी वजह से तकलीफ होती हो। ऐसा करने से आप दूसरों की नजरों मे नीचे गिर सकते हैं।

हां कहकर ना बोलना

अगर आप किसी को मिलने का वादा करते हैं और तय समय पर या जाना ही भूल जाते हैं। तो इससे सामने वाला आपको गलत समझने लगता है। इसलिए सामने वाले से आप जो भी कहते हैं उसे पूरा करने की कोशिश करें।

थोपना

अपनी पसंद को दूसरों पर ना थोपें। अगर आप सुबह जल्दी उठना पसंद करते हैं, तो दूसरों को इसके लिए फोर्स न करें। इससे आप निगेटिव दिखते हैं।

उधार

किसी भी व्यक्ति को अपनी किताबें तभी उधार दें जब वह सामने से चलकर मांगे। जब आप उन्हें जबरदस्ती किताबें देते हैं तो इसका अर्थ हुआ कि आप उन पर अपने फैसले थोप रहे हैं।

आमने - सामने बात करना

आज के समय में लोग सामने से बात करने से ज्यादा फोन में मैसेज करना पसंद करते हैं। लेकिन साइकोलॉजी के अनुसार, जो बातें आपके लिए बहुत ज्यादा जरूरी हैं उन्हें आपको आमने - सामने रहकर ही करना चाहिए।

सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

अपनी सक्सेस खुद लिखने वाले लोगों की 7 आदतें