आपकी पर्सनैलिटी को अट्रैक्टिव बना देंगी ये 10 आदतें


By Mahima Sharan31, Mar 2024 10:23 AMjagranjosh.com

अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी

हमने अक्सर अपने आस-पास ऐसे लोगों को देखा होगा जिनकी पर्सनैलिटी इतनी अनोखी होती है कि सभी उनकी बातों से अट्रैक्ट हो जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि आखिर उनमें क्या खास होता है। तो आइए जानते हैं कैसी होती है अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी-

बोलने से ज्यादा करने पर रखते हैं विश्वास

ऐसे लोग कभी भी अपने नेक्स्ट स्टेप का ढिंढोरा नहीं पीटने। जब तक वे कार्य को पूरा नहीं कर लेते तब तक वे बिलकुल चुप रहते हैं। काम पूरा होने के बाद वे अपनी सफलता से लोगों को आश्चर्य करने में विश्वास रखते हैं।

न बोलना जानते हैं

ज्यादातर लोग अपने आप को अच्छा साबित करने के लिए सभी काम के लिए हां बोल देते हैं, लेकिन उनकी यही आदत उनकी वैल्यू को कम बनाती है। वहीं, एक आकर्षित व्यक्ति लोगों को न बोलने से पहले नहीं हिचकिचाते। वे अपने अनुसार ही काम के लिए हामी भरने में विश्वास रखते हैं।

अजनबियों की मदद करना

आकर्षित लोगों में एक खासियत यह भी है कि वे दूसरों की मदद करने में विश्वास रखते हैं। वे किसी कि सहायता करने से पहले यह नहीं सोचते कि वे उनके लिए अजनबी है। वे जानते हैं कि मदद करने में कोई अपना या पराया नहीं होता।

दूसरों से सीखते हैं

एक आर्षित व्यक्ति कभी भी यह नहीं बोलता कि वे परफेक्ट हूं। उनमें नई चीजों को सीखने की जिज्ञासा होती है। वे अपने से बुद्धिमान व्यक्तियों के साथ समय बिताते है और उनसे नई बातें सीखते हैं।

हर चीज के लिए उत्सुक होना

आकर्षित लोगों में बिलकुल भी आसलपन नहीं होता। ऐसे लोग हर काम चाहे वे नया हो या पुराना उनको करने के लिए उत्सुक रहते हैं। ऐसें लोगों के पास कोई भी बोर नहीं होता। उनके एक्टिव बिहेवियर के कारण सभी उनके ओर खींचे चले आते हैं।

हर परिस्थिति में शांत रहना

ऐसे व्यक्तियों में यह भी खासियत होती है कि वे किसी भी परिस्थिति में अपना आपा नहीं खोते। अगर उनके सामने कोई गुस्सा भी करता है तो वे शांतिपूर्वक उनका जवाब देते हैं। वे मौके की नजाकत को समझते हुए काम करते हैं।

नए लोगों से बातचीत शुरू करना

ज्यादातर लोग घमंड के कारण दूसरों से बातचीत करना शुरू नहीं करते, लेकिन एक बुद्धिमान व्यक्ति में घमंड नहीं होती। इसलिए वे खुद ही नए लोगों से बातचीत कर के पहल करते हैं।

धन्यवाद कहना

एक आकर्षित व्यक्ति हमेशा दूसरों का आभार व्यक्त करना है। इसलिए जब कोई इनकी थोड़ी सी भी मदद करता हैं तो वे बिना किसी झिझक के उनका आभार व्यक्त करते हैं और धन्यवाद कहते हैं।

अपने लिए समय निकालना

लाइफ बेहद ही तेज गती से आगे निकल रही है ऐसे में खुद के लिए समय निकाल पाना लगभग नामुमकिन होता है। लेकिन आकर्षित लोग जानते हैं कि वे जीवन में आगे बढ़ने के लिए खुद को प्राथमिकता देना बेहद ही जरूरी है। इसलिए वे अपने बिजी शेड्यूल से खुद के लिए वक्त जरूर निकालते हैं।

अगर आप भी आकर्षित बनना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपको बहुत मदद करेगी। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

बच्चों के दिमाग को कैसे बनाए तेज?