इन 8 साइकोलॉजी ट्रिक्‍स से बनाएं अपनी अलग पहचान


By Priyanka Pal03, Apr 2024 05:48 PMjagranjosh.com

साइकोलॉजी ट्रिक्‍स

आज जानिए जीवन में ऐसी कौन सी आदतें है, जिन्हें अपनाकर आप लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बना सकते हैं। ये 8 साइकोलॉजी ट्रिक्‍स बनाएंगी आपकी लोगों के बीच अलग पहचान।

वैल्यू

अपने काम की वैल्यू और टाइम की वैल्यू करने से आप लोगों के बीच अलग पहचान बना सकते हैं। लोगों के बीच आप अपनी इस बात से किमत बढ़ा सकते हैं।

ट्रीट

आप लोगों को कैसे ट्रीट करते हैं ये कहीं न कहीं आपको लोगों के बीच पहचान बनाने में मदद करती है। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बाकियों से बहुत बेकार तरीके से बात करते हैं, लेकिन आपका साथ मिलते ही वह सही से बात करने लगते हैं।

कदर

हमेशा दूसरों से उनकी चीजों को यूज करने से पहले पूछे और उनसे उन चीजों के लिए धन्यवाद कहें। इससे सामने वाला आपके लिए अपने दिल में अलग जगह बना लेता है।

दूसरों का ध्यान रखें

पब्लिक प्लेस पर अपनी किसी भी चीज का इस्तेमाल करने के लिए दूसरों का ध्यान रखें। फोन की फुल आवाज बढ़ाकर उसका इस्तेमाल न करें इससे दूसरों को तकलीफ हो सकती है।

प्रजेंट रहें

अगर आप किसी कि मदद के लिए हमेशा मौजूद रहते हैं तो इससे भी आपका इम्प्रेशन अच्छा बनता है। लोगों के बीच फोन न चलाकर उनकी बातें ध्यान से सुनकर और अपनी बात समझाकर आप अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं।

हां कहकर न कहना

हमेशा उन चीजों से बचने का प्रयास करें जिनसे आपको लगता है, कि आप नहीं कर सकते। ऐसे समय में जो भी व्यक्ति आपसे मदद मांगे तो उसे हां कहकर बाद में ना कहन से बचें। कोशिश करें कि आपने जो कहा है वही काम पूरा करने का प्रयास करें।

थोपना

अपनी पसंद को दूसरों पर थोपने से बचें। सोच, समझ और स्कीम सिर्फ आपकी है तो उसे थोपने से बचें। आपकी वैल्यू की कदर तभी की जाएगी जब आप दूसरों की करेंगे।

किताबें

लोगों को किताबें तभी दें जब वह मांगे। क्योंकि जब आप लोगों को किताबें देकर पढ़ने के लिए बोलते हैं, तो आप उन पर अपने फैसले थोपते हैं। ऐसे में अगर सामने वाला आपको मना कर देते है, तो आपको दुख भी हो सकता है।

सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

What are the 5 Cs of employee engagement?