सामने वाले का पढ़ना है दिमाग, ये 5 साइकोलॉजिकल ट्रिक्स आएंगे काम


By Priyanka Pal18, Nov 2023 05:51 AMjagranjosh.com

साइकोलॉजिकल ट्रिक्स

जब भी आप पहली बार किसी से मिलते हैं, तो उसकी कही बात में सच और झूठ का अंदाजा नहीं लगा पाते लेकिन इसके लिए आपको साइकोलॉजी पढ़ने की जरूरत नहीं बस कुछ ट्रिक्स को अपनाकर आप सामने वाले का दिमाग आसानी से समझ सकते हैं।

आंखों पर ध्यान दें

अगर किसी व्यक्ति से आप बात कर रहे हैं और बातचीत के दौरान वो व्यक्ति आपसे आंखों में आंखें डालकर बात कर रहा है और साथ ही हल्का मुस्कुरा रहा है तो इसका मतलब है कि सामने वाला आपसे बात करने में दिलचस्पी रखता है।

कपड़ों पर ध्यान दें

अगर सामने वाले व्यक्ति ने कैसुअल या स्टाइलिश कपड़े पहने हैं तो इसका मतलब है कि वो आपके साथ रिलैक्सड है और एक फ्रेंडली मीट के लिए मिल रहा है।

बॉडी पोश्चर

अगर सामने वाला व्यक्ति आपसे बात करने के दौरान झुक रहा है तो इसका मतलब यह हुआ कि वे आपकी कंपनी पसंद करता है।

हाथ

अगर कोई व्यक्ति आपसे बातचीत करते समय अपनी हथेलियों को छुपा रहा है तो इसका अर्थ है कि वे आपसे कुछ झूठ बोल रहा है।

पैर

अगर सामने वाले व्यक्ति से आप बात कर रहे हैं और वे अपने पैर मुड़कर बात करने लगे तो इसके मतलब यह हुआ कि वे अब आपसे बात नहीं करना चाहता।

फेक स्माइल

अगर सामने वाला जरा सेकिंड से भी कम स्माइल पास करता है, तो इसका अर्थ यह हुआ कि वे आपकी बात सुनने में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं रखता।

How To Socialise In College? Easy Tips For Introverts