किसी भी बहस को जीतने के 5 साइकोलॉजिकल ट्रिक


By Priyanka Pal16, Dec 2023 06:18 PMjagranjosh.com

साइकोलॉजिकल ट्रिक

जिनके पास साइकोलॉजी पढ़ने का समय नहीं उनके लिए हम लाए हैं ऐसी साइकोलॉजिकल ट्रिक जो आपको ह्यूमन नेचर से जुड़े सभी सवालों के जबाव बेहतरीन तरीके से दे सकती है। आगे बताए गए ट्रिक से जानिए आप कैसे किसी भी बहस को आसानी से जीत सकते हैं।

समझें

सबसे पहले सामने वाले जो पूछा है उस बात को समझने का प्रयास करें। उसके बाद ही सोच समझकर जवाब देने का प्रयास करें। ऐसे में जब आप सामने वाले की बात को समझे बिना ही हवा में जवाब देंगे तो वह आपको नीचा दिखाने का प्रयास करेगा।

ध्यान से सुने

यदि आप दूसरी बार भी सामने वाले की बात सुनने में नाकामयाब रहते हैं तो वह आपको पागल बना सकता है। उसकी नजर में आपके शब्दों की कोई अहमियत नहीं रह जाती।

सामने वाले को पागल न समझें

जब आप अपने सामने वाले व्यक्ति को कोई भी जबाव दें तो बड़ा ही सोच समझकर दें क्यों अगर उसे आपकी बात से यह लगा कि आप उसे पागल समझ रहे हैं। तो वे आपसे दुबारा कुछ भी नहीं पूछेगा।

उदाहरण

यदि सामने वाले को आपकी बात समझ नहीं आती तो कोई ऐसे तर्क या उदाहरण के साथ बताएं जिससे आप उसके दिमाग पर छाप छोड़ सकें।

दिलचस्पी

सामने वाले व्यक्ति की बात को हमेशा उत्साहित होकर सुनें ताकि उसे बताने में और मज़ा आए। उसे महसूस हो कि आपको उसकी बात में दिलचस्पी है।

मुस्कुराएं

हमेशा किसी भी जबाव को देने से पहले अपने चेहरे पर हल्की से मुस्कुराहट जरूर रखें ताकि सामने वाले को एहसास न हो कि आप दुखी हैं या आपको उसके किसी भी सवाल का जबाव नहीं देना।

चिल्लाए नहीं

सामने वाले की बात पर आपको गुस्सा आए तो चिल्लाए ना इसके बजाय, धीरे और धीरे से बोलें। यह अक्सर उन्हें शांत कर देगा।

पर्सनैलिटी ग्रोथ में मदद करेंगी ये 7 किताबें