स्टूडेंट में प्रेरणा जगाने के पीछे छिपी साइकोलॉजी समझिए
By Priyanka Pal01, Mar 2024 05:44 PMjagranjosh.com
साइकोलॉजी
जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा की जरूरत हर किसी को होती है। एग्जाम टाइम में स्टूडेंट हमेशा पढ़ने के लिए प्रेरित होना चाहते हैं। उन्हें मोटिवेट होने के लिए किसी न किसी आइडल या मेंटर की आवश्यकता होती है।
स्टूडेंट में प्रेरणा
मोटिवेशन के लिए स्टूडेटं किसी मेंटोर के पास जाकर या अपने किसी आइडल से अपनी एग्जाम से रिलेटिड प्रॉब्लम को डिस्कस कर सकते हैं। आगे जानिए किसी भी स्टूडेंट को प्रेरणा की जरूरत क्यों होती है।
एजुकेशन के लिए प्रेरणा
यह देखा गया है कि जो छात्र सीखने के लिए अंदर से प्रेरित होते हैं। वे क्लास में बेहतर और अच्छे लर्नर होते हैं। इसके लिए किसी भी टीचर की सिखाने की क्षमता स्टूडेंट पर प्रभाव डालने का काम करती है।
अधिक जिज्ञासु स्टूडेंट
जो स्टूडेंट अंदर से मोटिवेट होते हैं। उन्हें उनकी जिज्ञासा ही बहुत कुछ सीखाने का काम करती है।।
बाहरी प्रेरणा
इसे काम से अलग कुछ हासिल करने के लिए किया जाता है। इसमें किसी भी स्टूडेंट को सजा से बचकर सीखने के लिए प्रेरित किया जाता है। जिन स्टूडेंट की आंतरिक
ग्रोथ माइंडसेट
विकास की मानसिकता वाले छात्र अपनी सोच को लगातार विकसित करते हैं। वे सीखने की चुनौतियों से कुचले नहीं जाते बल्कि अवसर के रूप में तलाश करते हैं।
प्रयासों को स्वीकार करें
किसी भी चीज को सीखने के लिए प्रयास, कौशल और फोकस की जरूरत होती है। यह जरूरी है कि शिक्षक छात्रों की सराहना वहीं करें जहां वे इसके लायक हैं। जब छात्रों की सराहना की जाती है, तो वे कुशल महसूस करते हैं और सीखने के अगले पहलू के बारे में एक्साइटेड रहते हैं।
प्रेरणा चुनौती से लड़ना सीखाती है
सफलता को स्वीकार करने से छात्रों को सशक्ता मिलती है और भविष्य की सीखने की चुनौतियों को समझने में आत्मविश्वास पैदा होता है। प्रशंसा और मान्यता हमें अच्छा महसूस कराती है।
ऐसी ही सरकारी नौकरियों और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।