साइकोलॉजी कहती है, इन स्थितियों में हमेशा रहें शांत


By Mahima Sharan25, Sep 2025 05:59 PMjagranjosh.com

बहस के दौरान

जब बहस और तर्क-वितर्क गर्म हो जाते हैं, जिससे शायद लाभ की बजाय नुकसान की संभावना ज्यादा हो, तो मौन रहने से सोचने के लिए बहुत समय बचता है।

जब आप भाभूक हों

किसी भी व्यक्ति को भावनाओं में बहकर कोई फैसला नहीं लेना चाहिए। जब हम इमोशनल होते हैं, तब हम केवल एक ही स्थिति को देखकर फैसला लेते हैं।

सेंसिटिव स्थिति  

जब कोई किसी समस्या के बारे में बात करें, उस स्थिति में कभी भी कोई फैसला नहीं लेना चाहिए।  

जब आपके पास जानकारी की कमी हो

जब आपको किसी चीज की सही तरीके से जानकारी नहीं हो तो उस परिस्थिति में शांत ही रहना बेहतर होता है।

बिजनेस के मामलों में

ये ऐसे मामले होते हैं जहां बोलने से ज्यादा सुनना और देखना में भलाई हो।

जब दूसरे लोग राय शेयर कर रहे हों

जब कोई अपनी राय व्यक्त कर रहा हो, तब उस स्थिति में चुप रहने में ही समझदारी है। दूसरों को भी बोलने का मौका दें।ु

एक समझदार इंसान कभी भी इन परिस्थितियों में नहीं बोलता। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

सूरज से भी तेज चमकना चाहते हैं? अपनाएं ये 7 जबरदस्त टिप्स