सभी का फेवरेट बनने के 7 साइकोलॉजी ट्रिक
By Priyanka Pal
22, Nov 2023 12:50 PM
jagranjosh.com
साइकोलॉजी ट्रिक
लोगों के बीच पॉपुलर हर कोई होना चाहता है इसके लिए आपको बस लोगों को प्रभावित करने की साइकोलॉजी ट्रिक आनी चाहिए।
फेवरेट कैसे बनें ?
परिस्थिती के अनुसार आप सही व्यवहार कर एक बेहतर माहौल का निर्माण कर सकते हैं।
ऑफिस में सबका फेवरेट कैसे बनें ?
ऑफिस में लोगों की पीठ पीछे बुराई करने की वजह तारीफ करना सीखिए जिससे की लोग जब कुछ सुनें तो उन्हें आपे बारे में जानने में दिलचस्पी हो।
सवाल
किसी बात के जवाब में मुझे पता है कहने की बजाय कहिए आप सही हैं’। इससे सामने वाले को लगेगा कि उसकी बात को महत्व दिया जा रहा है।
समर्थन
किसी भी बात में अगर आप एग्री करते हैं तो सिर हिलाकर और कुछ अच्छे बोल - बोलकर आप समर्थन कर सकते हैं।
अभिवादन
अगर आप ऑफिस में हैं तो पियून से लेकर अधिकारी तक सबको हैलो कहिए, किसी के घर गए हैं तो बच्चों से भी हालचाल पूछिए।
सबसे ज्यादा कनेक्ट
लोग आपके सबसे ज्यादा कनेक्ट तब करते हैं जब वो देखते हैं कि आप उन्हें महत्व दे रहे हैं। किसी से भी बात करते समय उसे पूरी तरह महत्व देना सीखिए।
बात बदलना सीखिए
इससे आप सामने वाले को बिना अहसास कराए टॉपकि बदल देंगे और उसे इन सवालों से अच्छा भी फील होगा।
Gentle Parenting Tips: 7 Benefits Of Not Yelling At Your Kids
Read More