UPSC कैंडिडेट सॉल्व करें ये सवाल, एग्जाम में मिलेगी मदद


By Mahima Sharan06, May 2024 06:10 PMjagranjosh.com

यूपीएससी एग्जाम

यूपीएससी के एग्जाम में कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में छात्र तरह-तरह की किताबों से तैयारियों में जुटे हैं। इसलिए आपके लिए हम यहां कुछ सवाल लेकर आए है, जो यूपीएससी एग्जाम में पूछे जाते हैं।

आप एक हाथ से ऊंट को कैसे उठायेंगे?

इसका कोई सीधा जवाब नहीं है। आप कह सकते हैं, एक हाथ वाला ऊंट अस्तित्व में नहीं है, इसलिए इसे उठाया नहीं जा सकता।

भारत के किस राज्य की लड़कियां सबसे लम्बी हैं?

यह तथ्यों और रिसर्च बेस्ड आईएएस इंटरव्यू प्रश्नों में से एक है। उत्तर है जम्मू एवं कश्मीर।

सप्ताह के नाम इस्तेमाल किए बिना तीन लगातार दिनों के नाम बताएं

इस प्रकार के आईएएस इंटरव्यू प्रश्न उम्मीदवारों की सोच और दिमाग की प्रेजेंस की जांच करते हैं। उत्तर है, कल, आज, आने वाला कल।

क्या सिविल सेवकों को राजनीति में भाग लेना चाहिए?

ये आईएएस प्रश्न लीडरशिप स्किल का परीक्षण करते हैं और इसका उत्तर इस प्रकार दिया जा सकता है- सिविल सेवक आम जनता की जरूरतों, समस्याओं और मांगों से निपटते हैं, इसलिए यह राजनीति का हिस्सा है।

अहर आविष्कार पसंद है, तो आज आप क्या आविष्कार करेंगे?

इसका जवाब आप इस प्रकार दे सकते हैं- मैं एक ऐसी मशीन का आविष्कार करूंगा जो बाहर बैठे अन्य लोगों के दबाव की गणना कर सकती है क्योंकि वे बहुत तनावग्रस्त लगते हैं।

यूपीएससी एग्जाम नजदीक है, ऐसे में ये सवाल आपकी मदद करेंगे। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ 

Top 6 Exams That Are Compulsory For Admission In Foreign Universities