GK: दुनिया के टॉप 10 सबसे ज्यादा प्लेटफॉर्म वाले रेलवे स्टेशन


By Priyanka Pal09, Sep 2023 10:52 AMjagranjosh.com

ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल, यूएस

इस स्टेशन पर रोजाना औसतन 660 मेट्रो नॉर्थ ट्रेन्स गुजरती हैं और 1,25,000 यात्री सफर करते हैं और यहां 44 प्लेटफॉर्म हैं।

गारे दू नॉर्ड -

फ्रांस के इस रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्मों की संख्या 35 है।

म्यूनिख सेंट्रल स्टेशन -

जर्मनी के इस स्टेशन में प्लेटफॉर्म की संख्या 34 है।

शिकागो यूनियन स्टेशन -

शिकागो के इस रेलवे स्टेशन को भी दुनिया का सबसे ज्यादा प्लेटफॉर्म वाला रेलवे स्टेशन कहा जाता है और यहां स्टेशन की संख्या 30 है।

झेंग्झौ पूर्व रेलवे स्टेशन

चीन के इस रेलवे स्टेशन में प्लेटफोर्म की संख्या 30 है।

सेंट्रल रेलवे स्टेशन -

ऑस्ट्रेलिया के इस रेलवे प्लेटफोर्म की संख्या 28 है।

ज्यूरिख हाउपटबहन होफ स्विट्जरलैंड

दुनिया में सबसे ज्यादा प्लेटफॉर्म वाले रेलवे स्टेशन की संख्या 26 है।

लंदन वाटरलू स्टेशन

24 प्लेटफोर्म वाले इस स्टेशन को दुनिया का सबसे ज्यादा प्लेटफोर्म वाले स्टेशन का दर्जा प्राप्त है।

क्रुंग थेप एक्ट सेंट्रल टर्मिनल -

थाईलैंड के इस रेलवे स्टेशन में प्लेटफोर्मों की संख्या 24 है।

हावड़ा रेलवे स्टेशन -

भारत के इस रेलवे स्टेशन में 23 प्लेटफॉर्म हैं।

Jawan: इन फिल्मों में शाहरुख खान ने निभाया स्टूडेंट का रोल