राजस्थान में शिक्षक करेंगे सब्जेक्ट सिलेक्शन में छात्रों की मदद


By Priyanka Pal22, Jun 2023 03:53 PMjagranjosh.com

राजस्थान -

राजस्थान के गर्वमेंट स्कूल के छात्रों के लिए अब शिक्षा विभाग करियर काउंसलिंग शुरू करने जा रहा है।

टीचर करेंगे गाइड -

सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर्स अपने छात्रों की सब्जेक्ट सिलेक्शन में मदद करेंगे।

डेट -

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में यह काउंसलिंग 28 जून से 5 जुलाई तक की जाएगी।

शिक्षा विभाग के सचिव ने बताया -

यह काउंसलिंग 10 क्लास पास करने वाले स्टूडेंट्स अपनी सुविधा अनुसार सब्जेक्ट को चुनने का मौका दिया जाएगा।

शिक्षकों का होगा सिलेक्शन -

डायल फ्यूचर और फयूचर स्टेप्स भविष्य की राह के लिए पथ प्रदर्शक के रूप में टीचर का सिलेक्शन किया जाएगा।

टीचर ट्रेनिंग -

राजस्थान शिक्षा विभाग टीचर्स की ऑनलाइन ट्रेनिंग का करेगा आयोजन।

छात्रों की होगी मदद -

जिन भी छात्रों को सब्जेक्ट को लेने में असुविधा होगी शिक्षक उनके लिए मददगार साबित होंगे।

आयुर्वेद के लिए यह हैं बेस्ट कोर्स