राजस्थान की शानदार हवेलियां और उनका इतिहास


By Priyanka Pal23, Nov 2024 02:20 PMjagranjosh.com

राजस्थान का अपना एक अलग इतिहास और परंपरा रही है। जानिए वहां की मशहूर हवेलियों और उसके अनोखे इतिहास के बारे में -

सामोद हवेली

जयपुर में बनी ये हवेली राजपूत वास्तुकला और खूबसूरत शीश महल देखने को मिलता है। यहां आप दीवान ए खान भी देख सकते हैं।

सालिम सिंह हवेली

जैसलमेर की इस हवेली में 38 बालकनियां मौजूद हैं, जिनका डिजाइन अलग – अलग है। इसके अंदर एक और महल है और यहां की छत मोर के आकार की है।

अलसीसर महल

जयपुर में इस हवेली की अपनी ठाठ है, जो अनोखी वास्तुकला और सजावट में शाही अंदाज से कम नहीं है। अब से हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया है।

शेखावटी हवेलियां

नवलगढ़ की हवेलियों को एयर आर्ट गैलरी भी कहा जाता है। यहां की हवेलियां राजस्थान की शानदार पेंटिंग और कला कौशल का उदाहर हैं।

नाथमल की हवेली

ये हवेली भी जैसलमेर में मौजूद है, जो पीले बलुआ पत्थर से बनी है और हवेली के अंदर के हिस्से में दीवारों और खंभों पर फूलों, घोड़ों, पंखे कार जैसी आधुनिक चीजों की पेंटिंग देखने को मिलती है।

मंडावा हवेली

राजस्थान के मंडावा में ही ये हवेली बनी हुई है, इस हवेली की दीवार पर भव्य चित्रकारी किसी का भी मन मोह सकती है।

पटवों की हवेली

जैसलमेंर में मौजूद पटवों की हवेली में नक्काशीदार खंभे, जालीदार बालकनी और शानदार दीवार के लिए यह काफी मशहूर मानी जाती है।

ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

भारत के चुनाव आयोग के कार्य क्या हैं?