PTI Final Result 2023 : 4025 उम्मीदवार हुए इस परीक्षा में पास


By Priyanka Pal08, Jul 2023 11:30 AMjagranjosh.com

पीटीआई भर्ती -

शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी कर दिया गया है।

सिलेक्टिड कैंडिडेट -

पीटीआई भर्ती परीक्षा में जनरल कैटेगिरी 4899 पदों में से 4025 उम्मीदवार हुए सिलेक्ट।

अन्य कैंडिडेट -

वहीं अनुसूचित क्षेत्र के 647 पदों पर महज 164 अभ्यर्थी ही फाइनल सिलेक्शन तक पहुंचने में हुए सफल।

कुछ पद रहे खाली -

इस परीक्षा में कुल 4189 पदों पर ही सिलेक्शन हुए हैं जबकि 1357 पद खली रह गए हैं।

कब हुई थी परीक्षा ?

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 5546 पदों के लिए पिछले साल 25 सितंबर को भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था।

सैलरी -

PTI को पे-मैट्रिक्स लेवल 10 के आधार पर सैलरी दी जाएगी हालांकि प्रोबेशन पीरियड के दौरान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सैलरी दी जाएगी।

BPSC Exam 2023 : कैंडिडेट 15 जुलाई से कर सकेंगे अप्लाई