राजस्थान यूनिवर्सिटी ने UG - PG सीटों में की 10% बढ़ोत्तरी


By Priyanka Pal17, Jul 2023 09:56 AMjagranjosh.com

राजस्थान यूनिवर्सिटी -

प्रशासन ने शैक्षणिक सत्र 2023 - 24 के लिए यूजी - पीजी कोर्स में 10 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की है।

यूजी कोर्स -

अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए 10% के आधार पर 670 सीटों की बढ़ोतरी हुई है।

पीजी कोर्स -

वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्सेज में 3200 सीटों पर एडमिशन होना था जहां 10% के आधार से 320 सीटों की बढ़ाई गई हैं।

एडमिशन -

ऐसे में साल 2023-24 के शैक्षणिक सत्र में राजस्थान यूनिवर्सिटी में 10 हजार से ज्यादा सीटों पर स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा।

यूजी के लिए सीट -

महारानी कॉलेज में बीए पास कोर्स - 640, बीए ऑनर्स - 660, बीकॉम पास कोर्स - 180 और भी कई यूजी कोर्स में 10 प्रतिशत तक की छूट दी गई है।

कॉमर्स कोर्स -

बीकॉम पास कोर्स - 660, बीकॉम ऑनर्स - 180, बीकॉम एसएफएस - 420 और भी कई कोर्सिस में सीटों में बढ़ोत्तरी की गई है।

महाराजा कॉलेज -

बीएससी पास कोर्स - 720 सीट, बीएससी ऑनर्स - 330 सीट, बीसीए - 120 सीट, कुल - 1170 कोर्स।

साल 2023 में युवाओं के लिए बेस्ट हैं ये 11 जॉब ऑप्शन