RajKummar Rao: स्कूल फीस के लिए नहीं थे पैसे, आज हैं बड़े स्टार
By Priyanka Pal28, May 2024 06:32 PMjagranjosh.com
राजकुमार राव
बॉलीवुड का जाना माना चेहरा बन चुके राजकुमार राव आज किसी तारीफ के मोहताज नहीं। एक्टर हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले हैं। जानिए कितनी परेशानियों भरा था जिंदगी का सफर और आज हैं बेहतरीन नायक।
बचपन
हरियाणा के गुरूग्राम में राजकुमार का बचपन गुजरा है। उनके पिता सत्य प्रकाश यादव हरियाणा रेवेन्यू डिपार्टमेंट में काम करते थे और मां कमलेश यादव हाउसवाइफ थीं।
स्कूलिंग
राजकुमार ने एक इंटरव्यू में बताया है कि जब वो स्कूल में थे, तब परिवार की स्थिती इतनी अच्छी नहीं थी कि उनकी फीस भरी जा सके। तब उनकी 2 साल की फीस एक टीचर ने भरी थी।
सपना
राजकुमार छोटी उम्र से ही एक्टर बनने का सपना अपनी आंखों में सजा चुके थे। स्कूल में होने वाले नाटक में वो हमेशा भाग लिया करते थे।
कॉलेज
उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज से पढ़ाई की थी और इस दौरान वह जमकर थिएटर किया करते थे।
थिएटर
राजकुमार दिल्ली के क्षितिज थिएटर ग्रुप और श्री राम सेंटर के साथ एक साथ नाटक करने लगे थे।
एक्टिंग
राजकुमार को नाटक करना और देखना अच्छा तो लगता था लेकिन उन्होंने एक्टिंग को कभी करियर ऑप्शन के तौर पर नहीं चुना था। शुरुआत में उन्होंने छोटे मोटे काम करके गुजारा किया करते थे।
ऑडिशन
लगातार कई ऑडिशन देने के बाद भी उनके हाथ निराशा ही लग रही थी। तभी उन्हें लव, सेक्स और धोखा में काम मिल गया और यहीं से उनकी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू हुआ।
एक्टर बनने के लिए बदला नाम
साल 2014 में राजकुमार ने अपना नाम बदला नहीं बल्कि इसमें कुछ बदलाव किए। उन्होेंने अपने नाम की स्पैलिंग Rajkumar से Rajkummar कर लिया।
ऐसी ही सक्सेस स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।