रवीना टंडन कितनी पढ़ी लिखी हैं?


By Priyanka Pal27, Jan 2024 05:31 PMjagranjosh.com

रवीना टंडन

90 दशक की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं रवीना टंडन। बॉलीवुड में अपनी अदाओं से जल्बे विखेरने वाली अदाकारा की शैक्षिक योग्यता के बारे में जानिए।

जन्म

रवीना टंडन का जन्म 26 अक्टूबर 1972 में हुआ था। उनका बचपन मुंबई में गुजरा है। उनके पिता का नाम रवि टंडन और मां का नाम वीना है। एक्ट्रेस के घर का नाम मुनमुन है।

एजुकेशन

रवीना ने अपनी शुरुआती शिक्षा जमुनाबाई पब्लिक स्कूल से की है। इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन करने के लिए मीठीबाई कॉलेज में एडमिशन लिया। उन्होंने कॉलेज के समय से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी।

कॉलेज के समय से ही रवीना को अपनी सुंदरता की वजह से बहुत से ऑफर मिलने लगे थे। एक्ट्रेस ने ग्रेजुएशन के सेकिंड इयर में ही पढ़ाई को छोड़ दिया था।

करियर

रवीना ने मात्र 17 साल की उम्र में फिल्मों में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म सलमान खान के साथ थी। रवीना की पहली फिल्म पत्थर के फूल थी। उन्हें न्यू फेस ऑफ द ईयर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है।

फिल्मी करियर

अंदाज अपना अपना, मोहरा जैसी फिल्मों में रवीना ने अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनायी। एक्टिंग में बेहतर होने के साथ - साथ रवीना डांसिंग में भी कमाल की रहीं।

एक्टिंग की दुनिया में रवीना ने आज भी अपने कदम जमा रखे हैं। साउथ की फिल्मों में और वेब सीरिज में आजकल रवीना टंडन आजकल अपनी अदाकारी से जलबे विखेर रही हैं।

Take A Look At Shehnaaz Gill’s Impressive Success Story