इन 7 कारणों से रिजेक्ट होता है आपका रिज्यूम


By Mahima Sharan09, May 2024 02:23 PMjagranjosh.com

क्यों रिजेक्ट होता है रिज्यूम?

क्या आपने कभी ये सोचा है कि कई कंपनियों को रिज्यूम भेजने के बाद भी सामने से इंटरव्यू के लिए कोई कॉल क्यों नहीं आता? दरअसल ऐसा इसलिए होता क्योंकि कंपनी आपका रिज्यूम रिजेक्ट कर देते हैं। आइए जानते हैं उन फैक्टर्स के बारे में-

बायोडाटा कॉपी और पेस्ट करें

नियोक्ता यह देखना चाहते हैं कि आप उस पद के लिए उपयुक्त हैं जिसका वे विज्ञापन कर रहे हैं और इस बारे में ईमानदार रहें कि आपका कार्य इतिहास इसके साथ कैसे फिट बैठता है। इसलिए किसी रिज्यूमे को कॉपी पेस्ट न करें।

अधिक अनावश्यक जानकारी

यदि आप अपना बायोडाटा खारिज होने से बचना चाहते हैं, तो रिज्यूमे में अनावश्यक जानकारी न लिखें। बस उन्हीं चीजों को मार्क करें जो आपके पद के लिए जरूरी है।

अनप्रोफेशनल ईमेल आईडी

आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि आपका बायोडाटा खारिज होने का सबसे बड़ा कारण आपका अनप्रोफेशनल ईमेल आईडी है। बस एक पेशेवर ईमेल पता प्राप्त करें।

टाइपो और गलतियां

आपके बायोडाटा में बिखरी नॉन प्रोफेशनल, टाइपो और गलतियों के बारे में बात करने से यह बिल्कुल नहीं लगता है कि आप किसी भी पद के लिए उपयुक्त हैं। नियोक्ता जानना चाहते हैं कि आप बारीकियों पर ध्यान दें और काम सही ढंग से कर सकें।

उपलब्धियों पर नहीं, जिम्मेदारियों पर ध्यान देना

कई बार ऐसा होता है कि आप अपने रिज्यूमे में केवल जिम्मेदारियों को ही मेंशन करते हैं, लेकिन रिक्रूटर्स आपकी उपलब्धियों के बारे में जानना चाहते हैं। अगर आप उन्हें ये बताएंगे कि पिछली कंपनी में आपकी क्या हासिल किया है, तो आपका इमेज अच्छा बनेग।

अगर आप इन टिप्स को फॉलो करते हैं, तो निश्चित तौर पर आपका रिज्यूम रिजेक्ट नहीं होगा। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

GSEB HSC Result 2024: How To Check It?