12वीं पास भी बन सकते हैं असिस्टेंट लोको पायलट, ऐसे करें अप्लाई
By Mahima Sharan28, May 2024 09:28 AMjagranjosh.com
सरकारी नौकरी
अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और रेलवे में वैकेंसी का इंतजार कर रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। दरअसल, साउथ ईस्टर्न रेलवे (SER) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है।
लोको पायलट वैकेंसी
इसके मुताबिक जीडीसीई कोटे के तहत असिस्टेंट लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर के पदों पर भर्ती की जानी है।
आधिकारिक साइट
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस तिथि तक करें आवेदन
असिस्टेंट लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 जून 2024 निर्धारित की गई है।
रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के माध्यम से दक्षिण पूर्व रेलवे में सहायक लोको पायलट के कुल 827 पद शामिल हैं। वहीं ट्रेन मैनेजर के 375 पद भरे जाएंगे।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही, उनके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आयु सीमा
रेलवे की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिली है।
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह बेहद ही अच्छा मौका है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
12वीं पास के लिए मौका, अप्रेंटिसशिप के लिए निकली भर्ती