REET Mains Level 1 2023 :डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन की लास्ट डेट 5 जुलाई


By Priyanka Pal03, Jul 2023 09:47 AMjagranjosh.com

रीट मेंस -

राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स लेवल 1 के डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन की लास्ट डेट अनाउंस कर दी गई है।

लास्ट डेट -

उम्मीदवार 5 से 17 जुलाई सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय पर डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन करा सकते हैं।

पोस्टिंग -

उम्मीदवारों को पोस्टिंग 21, 000 पदों के लिए फाइनल रिजल्ट जारी करने के बाद दी जाएगी।

कितना वक्त लगेगा ?

उम्मीदवारों को पोस्टिंग देने में लगभग 2 महीने का समय लग सकता है।

लेवल - 2

लेवल-2 के लिए अगले सप्ताह डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की डेट अनाउंस जारी कर दी जाएगी।

लेवल 1 की परीक्षा में शामिल -

2 लाख 12 हजार 342 में से 1 लाख 96 हजार 696 उम्मीदवारों ने शिक्षक भर्ती परीक्षा दी थी जिनमें से 92.63 प्रतिशत ने उपस्थिती दर्ज कराई।

लेवल 2 में शामिल -

इसमें 7 लाख 53 हजार 23 अभ्यर्थियों में से 7 लाख 5 हजार 629 अभ्यर्थी शामिल हुए थे वहीं उपस्थिती 93.70 फीसदी ने दर्ज कराई।

English Medium: क्या अंग्रेजी मीडियम में पढ़ने से बच्चे हो जाते हैं मॉडर्न