Reliance Industries ने खरीदा ब्रिटेन का&कंट्री क्लब Stoke Park , जानें पूरी जानकारी।
By Gaurav Kumar
01, Aug 2022 12:48 PM
jagranjosh.com
मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ब्रिटेन के प्रतिष्ठित कंट्री क्लब और लग्जरी गोल्फ रिसॉर्ट Stoke Park को खरीदा&है।
कंपनी ने 57 मिलियन पाउंड (करीब 592 करोड़ रुपये) में इस कंट्री क्लब और रिसॉर्ट को खरीदा है।
मुकेश अंबानी का स्टोक पार्क लंदन के बाहर बकिंघमशायर में&40 KM दूर स्थित है।
रिलायंस ने कहा है, ''RIIHL इस हैरिटेज स्थल पर स्पोर्ट्स एवं लेजर फैसिलिटीज को बढ़ाने की दिशा में काम करेगा।
ब्रिटेन के बकिंघमशायर में स्टोक पार्क में स्पोर्टिंग और मौज-मस्ती से जुड़ी फैसिलिटीज हैं।
इनमें एक होटल, कॉन्फ्रेंस फैसिलिटीज, स्पोर्ट्स फैसिलिटीज, गोल्फ कोर्स है। कंपनी इन फैसिलिटीज को मैनेज भी करती है।
यह&गोल्फ कोर्स यूरोप में सबसे अच्छी रेटिंग वाले गोल्फ कोर्स में से एक है।
Read More
सऊदी अरब में मिला 8000 साल पुराना मंदिर।
Read More