Republic Day : इन टिप्स से देंगे भाषण तो बटोर लेगे लोगों की तारीफPriyanka Pal
By Priyanka Pal
24, Jan 2023 06:37 PM
jagranjosh.com
इस वर्ष 26 जनवरी को 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर स्कूल, कॉलेज में भाषण प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है।
इन टिप्स से करें भाषण की तैयारी-स्पीच देने से पहले अच्छे से तैयारी कर ले ऐसे में आप अपनी स्पीच भूलेंगे नहीं।
गणतंत्र दिवस से जुड़े सभी फैक्ट जानकारी जुटाकर अपनी स्पीच को लिखित में तैयार कर ले।
फैक्ट के साथ दिया गया भाषण आपकी बातों पर मजबूत प्रभाव डालता है।
हमेशा भाषण को शुरू करते समय मौजूद सभी लोगों का अभिवादन ज़रूर करें।
अभिवादन के बाद अपना परिचय दे फिर भाषण की शुरूआत करें।
हमेशा आपकी स्पीच सरल और सहज भाषा में हो ऐसे में आपकी कहीं हुई बात लोगों को अधिक समझ में आती हैं।
कठिन शब्दों को सुनने से ऑडियंस परहेज करती है।
स्पीच खत्म करने के बाद भी लोगों का धन्यवाद करना ना भूले।
यह भी देखें&UPSC&परीक्षाएं
NIOS Public Exam Class 10, 12 Results 2022 OUT
Read More