By Mahima Sharan11, Mar 2024 05:30 PMjagranjosh.com
कैसे लिखें रिजाइन लेटर
मार्च-अप्रैल के महीनों में ज्यादातर कर्मचारी रिजाइज देते हैं। इसके कई सारे कारण होते होते। अगर आप भी इस साल रिजाइन देने का मन बना चुके हैं, तो इन टिप्स की मदद से आप अच्छा रेजिग्नेशन लेटर तैयार कर सकते हैं।
कंपनी का नाम
जिसके हाथ में आप अपना रेजिग्नेशन लेटर देने वाले हैं उनके नाम से ही लेटर लिखने की शुरुआत करें। उसके बाद अपने करेंट कंपनी को एड्रेस करते हैं कंपनी का नाम लिखें।
डेट
रेजिग्नेशन लेटर में डेट लिखना जरूरी होता है। जिस दिन आप रिजाइन लेटर सौंपने वाले हैं उस तारीख को कंपनी के ठीक नीचे मेंशन करें।
विषय
डेट के बाद सब्जेक्ट लिखें। सब्जेक्ट वाले सेक्शन में लिखें कि आप कंपनी से इस्तीफा दे रहे हैं।
अपना परिचय
अब आप अपने परिचय के साथ लेटर लिखना शुरू करें। इसमें बताएं की आप कंपनी के डिस डिपार्टमेंट में काम करते हैं। इसके बाद अपने वर्क पीरियड के बारे में बताते हुए कंपनी छोडने का कारण लिखिए।
कंपनी का आभार व्यक्त करें
रेजिग्नेशन लेटर में कंपनी का आभार व्यक्त करना न भूले। इसमें बताए की कंपनी में काम करते वक्त आपको कैसा महसूस हुआ। अपने सहकर्मियों के योगदान की और कंपनी की तारीफ करें।
स्वीकृति
कंपनी से अनुरोध करें कि वे आपका रेजिग्रेनश लेटर स्वीकार करें। इसके लिए कृपया और प्लीज शब्दों को नम्रता से प्रयोग करें।
धन्यवाद
अंत में कंपनी को धन्यवाद दें। फिर अपने नाम, डेजिगनेशन और सिग्नेचर के साथ लेटर को खत्म करें।
अगर आप भी इस साल रिजाइन देने वाले हैं, तो ये फॉर्मेट आपके काम के है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
बच्चे जरूर पढ़ें ह्यूमन बिहेवियर से जुड़ी ये 10 किताबें