Revision Tips: क्या है रिवीजन करने का सही तरीका? इन 8 तरीकों से जानिए
By Priyanka Pal26, Feb 2024 05:34 PMjagranjosh.com
रिवीजन टिप्स
रिवीजन का एक्चुअस मतलब नोट्स को वापस से पढ़ना नहीं होता। अगर आप रिवीजन के नाम पर नोट्स को वापस से पढ़ रहे हो तो आप खुद को धोखे में रख रहे हैं। अगर रात में बढ़िया नींद लेकर सोना चाहते हैं और एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाना चाहते हैं। आगे बताई गई टिप्स से ऐसे करें रिवीजन।
आंसर याद न आना
अगर आपको पेपर वाले दिन सोचना पड़ रहा है कि ये क्या था ? तो ऐसी स्थिती आपके साथ आगे न बने इसके लिए कोशिश करें की एक से दो घंटे का शेड्यूल निकालकर एग्जाम के लिए रिवाइज करो। अगर आपने रिवीजन करने का साइंटिफिक मेथड जान लिया तो आपको बार - बार याद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
लॉन्ग टर्म के लिए याद करें
अगर आप ये सोचते हैं कि एग्जाम के दिन आप रिवाइज करोगे तो याद हो जाएगा तो, आप गलत सोचते हैं। लॉन्ग टर्म मेमोरी में कुछ याद रखने के लिए आपको अपनी एग्जाम की पूरी तरीके से कंप्लीट करनी होगी। उसके बाद के प्रोसेस को रिवीजन कहा जाता है। तभी आप रिवीजन के लिए तैयार हो पाएंगे।
सिंपल तरीका
जब भी आप रिवीजन करते हो आपके पास दो ऑप्शन होते हैं या तो आप हर रोज 10 ले दो या फिर आफ महीने के अंदर दो तीन दिन ही रिवीजन करो पर उस समय पर आपको दो से तीन घंटे देने पड़ेंगे।
10 मिनट रूल
ये रूल कहता है कि रिवीजन के लिए समय मत निकालो लेकिन हर रोज जैसे ही आपके लेक्चर खत्म होते हैं तभी उसके बाद जो कुछ भी आपने पढ़े उसे याद रखने के लिए 10 मिनट का रिवीजन करें।
शॉर्ट टर्म रिवीजन
इसे करने का सबसे पहला मेथड है जब भी आप पढ़ने बैठते हैं तो जो भी जरूरी है उसे अंडरलाइन करो। क्योंकि दो तरीके के सबजेक्ट्स होते हैं न्यूमेरिकल जिसमें फिजिक्स, मैथ्स और कुछ सब्जेक्ट होते हैं थ्योरी सब्जेक्ट्स। इसमें सोशल साइंस जैसे सब्जेक्ट आते हैं।
रिवीजन करने का मैथड
जब भी आपके एग्जाम आ रहे होते हैं तो आप लॉन्ग टर्म रिवीजन करते हैं। इसमें दो स्ट्रैटेजी होती हैं पहली थ्योरी सब्जेक्ट के लिए आपको रीडिंग करने के बाद अंडरलाइन टॉपिक्स को पढ़ें। जितना भी आपने क्लास टाइम में बुक में अंडरलाइन किया था उसे पढ़ते जाएं।
सैंपल पेपर से प्रैक्टिस
दूसरी स्ट्रैटेजी सैंपल पेपर और प्रीवियस ईयर क्वेश्चन प्रैक्टिस करना। इसे करने से आपको एग्जाम में आंसर देना का आइडिया भी लग जाता है और नंबर के अनुसार पेपर के फॉर्मेट का भी पता लग जाता है।
ऐसे ही एग्जाम टिप्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
7 Common Signs Of A Lazy Student As Per Psychology