अमीर लोग देश छोड़ रहे हैं, क्या गलत हो सकता है?


By Gaurav Kumar25, Jul 2022 04:20 PMjagranjosh.com

2020 में भारत के 7,000 सुपररिच हमेशा के लिए देश छोड़कर चले गए

उस साल इस लिस्ट में सिर्फ चीन भारत से ऊपर था। रूस भारत के बाद नागरिकता छोड़ने के मामले में थे

भारत में अमीर लोगों को सुरक्षा मिल रही है इसलिए ऐसा कोई कारण नहीं था कि इन लोगों को देश छोड़ देना चाहिए

तो उनके देश छोड़ने का मतलब है कि यहां के सुपररिच खुद के लिए खतरा महसूस कर रहे हैंतो उनके देश छोड़ने का मतलब है कि यहां के सुपररिच खुद के लिए खतरा महसूस कर रहे हैं

सरकारी एजेंसियां आर्थिक अपराधों की जांच कर रही हैं जहां आंकड़े बता रहे हैं कि 2014 से कथित आर्थिक अपराधियों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी में 26 गुना वृद्धि हुई है

लोगों का यह भी कहना है कि कुछ ऐसे व्यवसायी हैं जो देश छोड़कर चले गए हैं, जिनकी संपत्ति में आश्चर्यजनक गति से वृद्धि हुई है। जांच से बचने के लिए यहां से निकले ये लोग

Read More

Optical Illusion: Image you see first reveals If you are talkative