RITES में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, देखें डिटेल्स


By Mahima Sharan09, Oct 2023 12:21 PMjagranjosh.com

सरकारी भर्ती

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक काम की खबर है आपको बता दें कि रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस की ओर से भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

पद

इस भर्ती के माध्यम से आयोग में 91 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। जिसमें सुपरवाइजर के 5 पद, कंट्रोल इंजीनियर के 2, ड्राफ्ट्समैन के 13 पद, फील्ड क्वालिटी कंट्रोल इंजीनियर के 71 पद शामिल है।

आधिकारिक वेबसाइट

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहते हैं, उन्हें आयोग की आधिकारिक वेबसाइट recruit.rites.com के माध्यम से 17 अक्टूबर से पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

शैक्षिक योग्यता

विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों के पास अपने पद के अनुसार संबंधित डिग्री होनी जरूरी है।

उम्र सीमा

इस भर्ती अभियान के लिए 55 साल तक के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र है। सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ऐसे करें अप्लाई

उम्मीदवारों के सबसे पहले ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर खुद को पंजीकृति करना होगा। जिसके बाद योग्य उम्मीदवारों के सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

इंटरव्यू वेटेज

इंटरव्यू के लिए 90 प्रतिशत कौशल एवं 10 प्रतिशत एक्सपीरियंस के लिए वेटेज तय किया गया है। उम्मीदवार अंग्रेजी या हिंदी भाषा में इंटरव्यू दे सकते हैं।

कब होगा इंटरव्यू

इंटरव्यू का 13 से 20 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा। मालूम हो कि इस इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को किसी तरह के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

BEL Recruitment 2023: MBA, CA, CMA ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी नौकरी