Rojgar Mela: PM Modi 70 हजार युवाओं को देंगे अप्वाइंटमेंट लेटर


By Mahima Sharan10, May 2023 05:28 PMjagranjosh.com

पांचवां रोजगार मेला

पांचवां रोजगार मेला देश के 22 राज्यों के 45 केंद्रों पर आयोजित होगा। इस रोजगार मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे।

तारीख

रोजगार मेले का आयोजन 16 मई को होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री ने 13 अप्रैल को आयोजित रोजगार मेले में 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे थे।

कैसे मिलेगा लेटर

नियुक्ति पत्र पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल मोड में दिए जाएंगे। पिछली बार भी वर्चुअल मोड में ही पीएम ने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे थे।

इन मंत्रियों की ड्यूटी

कार्यक्रम में पीयूष गोयल मुंबई, हरदीप सिंह पुरी कपूरथला, धर्मेंद्र प्रधान भुवनेश्वर, निर्मला सीतारमण चेन्नई, नरेंद्र सिंह तोमर रतलाम, अश्विनी वैष्णव जयपुर में मौजूद रहेंगे।

नियुक्ति पत्र

केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा 22 अक्टूबर 2022 को पहला रोजगार मेला आयोजित किया गया था। इसमें 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे गए थे।

केंद्र सरकार की योजना

16 मई को केंद्र में बीजेपी सरकार के 9 साल पूरे हो जाएंगे। केंद्र सरकार की योजना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ज्यादा से ज्यादा भर्तियां की जाएं।

खाली पद

ज्यादातर खाली पद सीएपीएफ में भरे जाएंगे। वहीं स्टेनोग्राफर, क्लर्क, एसआई, कांस्टेबल, टैक्ट असिस्टेंट के पदों पर युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

CBSE Result 2023 : बोर्ड इस बार जारी नहीं करेगा टॉपर्स लिस्ट