स्कूल के बच्चों का शेड्यूल कैसा होना चाहिए?


By Priyanka Pal30, Nov 2023 05:30 PMjagranjosh.com

स्कूल के बच्चे

हर माता - पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे पढ़ाई में अव्वल बनें। इसके लिए जरूरी है कि उनके शेड्यूल को अच्छा बनाना।

योजना बनाएं

अपने बच्चे के साथ बैठकर और उसके साथ बातचीत करके पूरे अकेडमिक ईयर को शुरूआत में प्लेन करना।

काम के घंटे

बच्चे का सोने और होम वर्क का समय एक ही हो ऐसे में टीवी के टाइम को कम कर सकते हैं।

मस्ती के साथ होम वर्क

आपको सिर्फ बच्चे को जिम्मेदारी देकर काम नहीं थोपना चाहिए, बच्चे का काम में मन लगे और उसे समझने में भी आए इसके लिए जरूरी है कि बच्चे को मस्ती के साथ काम करवाएं।

स्कूल के बाद ब्रेक

स्कूल से लौटने के बाद बच्चे को आधे घंटे का ब्रैक दें और बजाए होम वर्क को रात में कराने के बजाए दिन में ही खत्म करें।

छुट्टी के समय

आपको अपने बच्चे के लिए छुट्टी के दिन अलग से टाइम टेबल बनाना चाहिए। जिससे बच्चे का होमवर्क न रह जाए।

रखें ध्यान

अपने बच्चे को हर विषय में मजबूत बनाने के लिए उसका ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

बुद्धिमान लोगों की सुबह की 7 आदतें