RPF Recruitment 2024: बंपर पदों पर निकली वैकेंसी, चेक करें डिटेल्स


By Mahima Sharan04, Jan 2024 03:19 PMjagranjosh.com

रेलवे भर्ती बोर्ड

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है। जिसके मुताबिक, रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे सुरक्षा विशेष बल में सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली गई है।

आधिकारिक वेबसाइट

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को रेलवे की आधिकारिक साइट rpf. Indianrailways.gov.in पर जा कर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।

भर्ती पद

इस भर्ती अभियान के जरिए आरपीएफ/आरपीएसएफ में कांस्टेबल के 2000 पदों पर भर्ती होगी। वहीं, इस अभियान के तहत सब-इंस्पेक्टर के 250 पदों को भरा जाएगा। इनमें से करीब 10 प्रतिशत भर्तियां पूर्व सैनिकों के लिए और 15 प्रतिशत भर्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए हैं निर्धारित की गई है।

शैक्षिक योग्यता

इस भर्ती अभियान के माध्यम से सब इंस्पेक्टर के पद पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएसन की डिग्री होनी जरूरी है। वहीं कांस्टेबल के पद के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा

नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती अभियान के तहत सब इंस्पेक्टर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष है।

कांस्टेबल की एज लीमिट

वहीं, कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। जबकि अगर को आरक्षित वर्ग का उम्मीदवार आवेदन करता है तो उसे आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

कैसे होगा चयन?

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट, शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक माप परीक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं।

स्कूल साइकोलॉजिस्ट कैसे बनें? जानिए