रेलवे ग्रुप डी 2022 : का रिजल्ट हुआ जारी


By Priyanka Pal23, Dec 2022 11:42 AMjagranjosh.com

आर आर बी ने रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा का रिजल्ट 22 दिसंबर 2022 को जारी कर दिया है।

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 17 अगस्त से 11 अक्टूबर तक परीक्षा का आयोजन किया था।

आप भोपाल और गुवाहाटी का रिजल्ट आर आर बी की रिजनल वेबसाइट https://rrbbhopal.gov.in पर जाकर देख सकते हैँ।

मौजूद लिस्ट में उम्मीदवारों के रोल नंबर साझा किए गए हैं जिन्होंने परीक्षा पास कर ली है।

परीक्षा के अगले चरण के लिए उम्मीदवारों को बुलाया गया है जिसमें उनका फिजिकल टेस्ट किया जाएगा.

तीन गुना अधिक लोगों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया है.

फिलहाल परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी किए हैं.

पीईटी स्टेटस सहित परीक्षा का पूरा परिणाम 27 दिसम्बर तक जारी कर दिया जाएगा।

THANK YOU FOR&&& &&WATCHING

XIME Kochi 2023: Registration Begins for PGDM Programme