Agniveer Scheme: अग्निपथ योजना में शामिल होने के नियम
By Priyanka Pal08, Jun 2024 12:38 PMjagranjosh.com
क्या है अग्निपथ भर्ती योजना?
अग्निपथ स्कीम भारत सरकार द्वारा सेना में 4 साल के लिए बहाली हेतु लाई गई योजना है। इसके माध्यम से भारतीय सेनाओं को ज्यादा युवा और नई तकनीकों में माहिर बनाने की योजना है।
ऐज लिमिट
इस स्कीम की सहायता से सरकार को सेना की औसत उम्र 32 साल से 26 साल करने में सहायता मिलेगी जिससे न सिर्फ सशस्त्र बल में युवा शक्ति का संचार होगा, बल्कि बहुत से युवाओं को नौकरी भी मिलेगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
भर्ती के लिए आर्मी के पुराने तरीके का ही पालन किया जाएगा। शारीरिक परीक्षण के साथ-साथ लिखित परीक्षा ली जाएगी।
कितने समय के लिए देश सेवा?
ट्रेनिंग पीरियड 6 महिने समेत कुल 4 वर्षों के लिए स्शस्त्र सेवा बल में फुल टाइम सेवा करने का मौका मिलेगा।
आवेदन
अग्निपथ योजना में पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं। सेना के तीनों अंगों के लिए अग्निपथ योजना है।
सैलरी
अग्निपथ स्कीम के तहत पहले साल युवाओं को 30 हजार रूपए प्रति माह मिलेंगे। जिसमें से लगभग 9000 रूपए उनकी मासिक आय से काट लिए जाएंगे।
4 साल बाद सैलरी
4 साल बाद जब ये युवा सेना को छोड़ेंगे, तब उन्हें लगभग 11,70,000 सेवा निधि के रूप में दिए जाएंगे।
भत्ता
अग्निपथ योजना में बेसिक पे के साथ-साथ युवाओं को भत्ते भी दिये जाएंगे। इन भत्तों में रिस्क एंड हार्डशिप, राशन, ड्रेस और ट्रैवल एलाउंस प्रमुख भत्ते हैं।
ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
सैनिक स्कूल में टीचर बनने का सुनहरा मौकै, जानें योग्यता