दिल्ली यूनिवर्सिटी में रशियन प्रोग्राम में होंगे एडमिशन


By Priyanka Pal27, Feb 2024 01:49 PMjagranjosh.com

डीयू एडमिशन

दिल्ली यूनिवर्सिटी में सेशन 2024- 25 से ग्रेजुएशन के लिए बीए रशियन प्रोग्राम शुरु होने वाला है। इसके एडमिशन स्टूडेंट के सीयूईटी स्कोर के आधार पर ही होंगे। इसके साथ ही योग्यता के साथ मामूली बदलाव देखने को मिलेगा।

आवेदन

इस हफ्ते दाखिला योग्यता और इंर्फोमेशन बुलेटिन जारी होने की संभावना है। डीयू में दाखिला लेने के इच्छुक स्टूडेंट को सीयूईटी आवेदन पत्र भरना होगा।

एडमिशन प्रोसेस

एनटीए की ओर से सीयूईटी यूजी की आवेदन प्रक्रिया शुरु होने का इंतजार है। एनटीए की ओर से प्रक्रिया शुरू किए जाते ही डीयू एक से दो दिन में अपने एडमिशन पोर्टल पर जानकारी उपलब्ध करा देगा।

लैंग्वेज

इंर्फोमेशन बुलेटिन में भाषाओं और सीयूईटी के लिए डोमेन स्पेसिफिक सब्जेक्ट के संबंध में जानकारी दी जाएगी। डीयू के स्टूडेंट को सलाह दी गई है कि वह सीयूईटी यूजी की प्रक्रिया शुरु होने पर सीयूईटी टेस्ट पेपर का चयन करने से पहले इंर्फोमेशन बुलेटिन को जरूर देखें।

कोर्स

दिल्ली यूनिवर्सिटी में कोरियन लैंग्वेज में एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास शुरू किया जाएगा। इसके लिए डीयू और कोरिया की क्यूंगपुक नेशनल यूनिवर्सिटी के बीच एक समझौता हुआ है।

यूनिवर्सिटी कार्यक्रम

क्यूंगपुक नेशनल यूनिवर्सिटी कार्यक्रम के विकास और संचालन के लिए भाषा प्रयोगशाला एवं बुनियादी ढांचे के नवीनीकरण जैसे कार्यों के लिए डीयू को धन उपलब्ध कराएगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने एक कोरियाई भाषा शिक्षक भी नियुक्त किया है।

ऐवरेज स्टूडेंट

पूर्वी एशियाई अध्ययन विभाग से सालाना दस ऐवरेज स्टूडेंट के लिए स्कोलर की पेशकश किया जाएगा।

ऐसी ही एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Happy International Women's Day 2024: Top Speech Ideas For Students