वोट न देने पर इन देशों में कट जाती है सैलरी
By Mahima Sharan
10, May 2024 08:05 AM
jagranjosh.com
मतदान का हक
वोट देना का हम सभी को हक है। दुनिया में 33 ऐसे देश है जहां वोट न देने पर सजा मिलती है और 19 ऐसे देश हैं जहां सैलरी कट हो जाती है।
सिंगापुर
सिंगापुर में अगर कोई वोट नहीं देता है, तो उनके वोटिंग अधिकार हमेशा के लिए छीन लिए जाते हैं।
ब्राजील
ब्राजील में वोट न देने पर पासपोर्ट जप्त हो जाते हैं। साथ ही कई अन्य अधिकार भी छिन लिए जाते हैं।
बोलीविया
बोलीविया में वोट नहीं देने वाले व्यक्ति की 3 महीनों की सैलरी वापस ले ली जाती है।
बेल्जियम
बेल्जियम में वोट न देने पर व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की जाती है।
मतदान का अधिकार हम सभी को है, इसलिए अपना वोट जरूर दें। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
इन 7 देशों में सिर्फ चार दिन करना होता है काम
Read More