जानिए कितने पढ़े - लिखे हैं सलमान खान


By Priyanka Pal21, Apr 2023 03:22 PMjagranjosh.com

सलमान खान -

लोगों के दिलों से लेकर पूरे बॉलीवुड पर राज करने वाले सलमान खान ने क्या आपको पता है अपनी पढ़ाई की शुरूआत ग्वालियर से की थी। ।

ग्वालियर से की है पढ़ाई -

सुपरस्टार सलमान खान ने कुछ साल तक ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से पढ़ाई की जिसके बाद मुंबई के बांद्रा में एडमिशन ले लिया था।

कहां तक पढ़े हैं सलमान ?

सलमान खान ने अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की है उन्होंने कॉलेज छोड़ने के बाद असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर कुछ दिन काम किया।

भाईजान करते हैं गरीबों की मदद -

सलमान खान बीईंग ह्यूमन फाउंडेशन नामक संस्था भी चलाते हैं जिसमें वह लोगों की शिक्षा और स्वास्थ्य में मदद करते हैं।

पहली फिल्म -

सन् 1988 में सलमान ने बॉलीवुड सपोर्टिंग रोल में बीवी हो तो ऐसी फिल्म में अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की।

1989 -

सन् 1989 में उन्होंने सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से डेब्यू किया।

सलमान का फाउंडेशन -

सलमान का फाउंडेशन मुंबई के अक्षरा हाई स्कूल के 200 बच्चों और एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन असीमा के 300 बच्चों की शिक्षा के लिए काम करता है।

दुनिया का सबसे ऊंचा डाकघर कहां है ? जानिए