कॉमेडियन समय रैना कितने पढ़े लिखे हैं? जानिए


By Priyanka Pal18, Sep 2024 02:50 PMjagranjosh.com

समय रैना

समय रैना एक भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन, यूट्यूबर और शतरंज खेलने के शौकिन हैं। आज इस वेब स्टोरी में जानिए समय रैना कितना और कहां से पढ़े लिखे हैं।

बचपन

कॉमेडियन समय रैना का जन्म 26 अक्टूबर 1997 को श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर में हुआ है। वह अपनी कॉमेडी के लिए लोगों के बीच जाने जाते हैं।

एजुकेशन

उन्होंने महाराष्ट्र के पुणे में विद्यार्थी गृह में प्रिंट इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लिया, जिसके बारे में उनका कहना था कि यह समय की बर्बादी है, और उन्होंने ओपन माइक इवेंट करना शुरू कर दिया।

स्टैंड अप

उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडी कॉमिकस्तान के दूसरे में भाग लिया था। कोविड-19 महामारी के दौरान, उन्होंने कई कॉमेडियन और शतरंज के महारथियों के साथ शतरंज के खेल की स्ट्रीमिंग शुरू की।

कॉमेडी से मिली पहचान

कई ओपन माइक पर परफॉर्म करने के बाद, रैना को लोगों के बीच में एक एलग पहचान मिली। जैसे उन्हें पहचान मिली, वे स्टैंड-अप कॉमेडी में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई चले गए और देश भर के कई शहरों में कई सफल शो दिए।

हॉबी

समय रैना ने शतरंज से जुड़ी अपनी दिलचस्पी कई बार जताई है। उन्हें शतरंज खेलना और उस पर चर्चाएं करना काफी पसंद है।

नेट वर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यदि हम समय रैना के कुल नेटवर्थ की बात करें तो उनकी कुल नेटवर्थ 25 मिलियन यानि 200 करोड़ रूपये है।

ऐसी ही सक्सेस स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Inspiring Story Of Yashasvi Jaiswal For To Be Cricketers