India Post Recruitment 2023 : ऐसे करें आवेदन ।


By Priyanka Pal16, Jan 2023 09:35 AMjagranjosh.com

भारतीय डाक विभाग ने पोस्टमैन, मेल गार्ड, मल्टी-टास्किंग स्टाफ आदि के लिए कुल 98083 वैकेंसी की घोषणा की गई है।

इंडिया पोस्ट ने अपने आधिकारिक वेब पोर्टल indiapost.gov.in पर यह घोषणा की है।

कुल 98083 वैकेसी में से पोस्टमैन के लिए 59099 वैकेंसी और मेल गार्ड के लिए 1445 वैकेंसी हैं।

मल्टी-टास्किंग पद के लिए 23 सर्किलों में कुल 37539 वैकेंसी जारी की गई हैं।

कक्षा 10 वीं और कक्षा 12 वीं पास कर चुके वे भी इंडिया पोस्ट भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

कैंडिडेट की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए वहीं अधिकतम आयु सीमा 32 साल रखी गई है।

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाना होगा।

THANK YOU FOR &&&&WATCHING

खुश रहने के लिए अपनाएं ये टिप्स