सितंबर से लेकर दिसंबर तक, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल
By Mahima Sharan04, Sep 2024 03:57 PMjagranjosh.com
पर्व का महीना
भारत में अगस्त के महीने से धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो जाते हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा मौज बच्चों के होते हैं, क्योंकि उन्हें स्कूल-कॉलेज से छुट्टी मिल जाती है।
कितनी मिलेगी छुट्टियां
सितंबर का पहला सप्ताह समाप्त चल रहा, इसलिए हम इस महीने में पड़ने वाली छुट्टियों के कैलेंडर पर नज़र डालते हैं।
सितंबर में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल
बता दें कि सितंबर में बच्चों को 2 दिनों की छुट्टी मिलेगी। पहली छुट्टी 7 सितंबर को है, क्योंकि उस दिन गणेश चतुर्थी है, जो देशभर में बेहद ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। उसके बाद 16 सितंबर को ईद ए मिल्लाद की छुट्टी मिलेगी।
अक्टूबर की छुट्टियां
अक्टूबर बच्चों के लिए छुट्टियों की बौछार लेकर आने वाला है। बता दें कि पहली छुट्टी 2 अक्टूबर गांधी जयंती की मिलेगी, वहीं 12 अक्टूबर को विजयदशमी है। इतना ही नहीं आधे से ज्यादा छात्रों का पसंदीदा पर्व दिवाली भी इसी महीने पड़ रहा है, जिसमें 30 अक्टूबर को नारक चतुर्थी की छुट्टी रहेगी और 31 अक्टूबर को दिवाली की छुट्टी होगी।
नवंबर की छुट्टियां
नवंबर के महीने में छात्रों को 2 तारीख से ही छुट्टियां मिलनी शुरू हो जाएगी। बता दें कि 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा है, 3 नवंबर को भाई दूज और चित्रगुप्त पूजा है, वहीं 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती और 24 नवंबर को गुरु टेक बहादुर शहीदी दिवस है।
दिसंबर की छुट्टी
बात अगर दिसंबर की करें तो इस महीने में केवल एक ही पर्व पड़ता है, वो है क्रिसमस जो हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है। लेकिन, छात्रों के लिए यह महीना जैकपॉट की तरह होता है, क्योंकि क्रिसमस के बाद से ही स्कूल-कॉलेजों में ठंडियों की छुट्टियां शुरू हो जाती हैं।
बच्चों के लिए आगे आने वाले दिन बड़े ही मौज मस्ती के होने वाले हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
Top 7 Interesting Facts About Dr Sarvepalli Radhakrishnan