Rural Management: इंडियन स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट हैं ये करियर ऑप्शन्स


By Priyanka Pal14, May 2024 02:00 PMjagranjosh.com

भारत में रूरल मैनेजमेंट एक विशेष स्पेशलाइजेशन है जोकि भारतीय ग्रामीण परिवेश में सुधार लाने के लिए इंडियन स्टूडेंट्स को आवश्यक योजनाओं, कार्य नीतियों में माहिर बनाता है।

रूरल प्लानिंग एंड डेवेलपमेंट

इसमें आप ग्रामीण परिदृश्य से संबंधित ज्ञान और कौशल विकसित कर सकते हैं। इसी के साथ आप इसमें उपलब्ध संसाधनों के सही उपयोग की कला भी सीख सकते हैं।

नेचुरल रिसोर्स डेवेलपमेंट एंड मैनेजमेंट

यह विषय प्राकृतिक संसाधनों के विकास से जुड़े विषयों से संबंधित है और कृषि क्षेत्र की समृद्धि के लिए उन्हें कैसे मैनेज करना है ? इसका सम्पूर्ण ज्ञान इसके अन्दर प्रदान किया जाता है।

रूरल मार्केटिंग एंड मैनेजमेंट

मार्केटिंग रूरल डेवेलपमेंट का एक अभिन्न अंग है। इस फील्ड में अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की मार्केटिंग के लिए विक्रेता रणनीतियां तैयार करते हैं।

रूरल कम्युनिटी फैसलिटिज एंड सर्विसेज

इसमें आप ग्रामीण परिदृश्य को विकसित करने के लिए, स्वच्छता, जल निकासी इत्यादि जैसी बुनियादी आधारभूत सुविधाओं के विकास के बारे में सीख सकते हैं।

सोशल सिक्यूरिटी प्रॉब्लाम्स, पॉलिसीज एंड प्रोग्राम

कानून और व्यवस्था हमारी अर्थव्यवस्था के विकास के लिए बहुत जरुरी है। इसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के लिए भारतीय कानून और उसके प्रभाव का विस्तृत अध्ययन कराया जाता है।

ड्यूरेशन

रूरल मैनेजमेंट के फील्ड में 4 प्रकार के कोर्सेज उपलब्ध हैं। इन कोर्सेज की अवधि कोर्सेज के लेवल पर निर्भर करती है।

करियर ऑप्शन्स

आप कोर्स को करने के बाद सेल्स/ बिजनेस डेवेलपमेंट मैनेजर, रूरल डेवेलपमेंट ऑफिसर, परचेज वेंडर डेवेलपमेंट, ऑफिसर बिजनेस डेवेलपमेंट और एक्सक्यूटिव सेल्स ऑफिसर आदि में काम कर सकते हैं।

ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

PhD डिग्री होल्डर्स के लिए भारत में आकर्षक करियर ऑप्शन्स