Self Reflection के लिए खुद से जरूर पूछे ये 8 सवाल


By Priyanka Pal04, May 2024 02:15 PMjagranjosh.com

आत्मचिंतन के लिए आपको खुद से जरूर पूछने चाहिए ये 9 सवाल। ये सवाल आपकी पर्सनैलिटी डेवलप करने में करेंगे हेल्प।

मैं अपने आप को 10 सालो में कहां देखता हूं?

मुझे जिंदगी में सबसे ज्यादा कौन इंस्पायर करता है, कोई फेमस पर्सनैलिटी या फिर कोई आपका दोस्त।

अगर मैं टीचर होता या होती तो मुझे कौन सा सब्जेक्ट पढ़ाना सबसे अच्छा लगता?

मेरी सबसे बड़ी खामियां क्या हैं जो मुझे हमेशा पीछे रखती हैं?

मेरी सबसे बड़ी ताकत क्या है जिसके कारण लोग मुझसे प्यार करते हैं और मेरा सम्मान करते हैं?

वे कौन से तीन शब्द हैं जिनका उपयोग मैं खुद का इंट्रो करने के लिए करूंगा या करूंगी?

मुझे सबसे अधिक स्ट्रेस किस बात पर है और मैं इसे बदलने के लिए क्या कर सकता हूं?

सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

How To Improve Your Child’s Handwriting?