इन 7 पेरेंटिंग टिप्स से बेहतर कर सकते हैं बच्चों की परवरिश
By Gaurav Kumar02, Nov 2022 03:55 PMjagranjosh.com
बदलते लाइफस्टाइल के बीच बच्चों की अच्छी परवरिश करना आसान नहीं है.
छोटी-छोटी बातों का भी बच्चों पर बड़ा असर पड़ता है इसलिए परवरिश के दौरान हर बात का ख़ास ध्यान रखना ज़रूरी &है.
इन 7 पेरेंटिंग टिप्स को फॉलो कर आप अपने बच्चों की परवरिश बेहतर तरीके से कर सकते हैं.
कभी तुलना न करेंकभी भी अपने बच्चों की तुलना किसी और के बच्चों से न करें इससे उनके आत्मविश्वास में कमी आती है.
हमेशा अपने फैसले बच्चों पर न थोपे बल्कि कभी-कभी उनकी मर्ज़ी पर भी ध्यान दें.
&&&बच्चों पर बोझ न डालेंकभी भी बच्चों पर उनकी क्षमता से अधिक &बोझ न डालें वरना वह मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं.
&&बच्चों के दोस्त बनेंहमेशा बच्चों के साथ उनके माता-पिता की तरह बर्ताव न करें ,कभी-कभी बच्चों को एक दोस्त की भी ज़रूरत होती है.
ज़रूरी नही है की बच्चों की हर ज़िद्द पूरी की जाए. कुछ गैर-ज़रूरी चीज़ों के लिए उन्हें न कहना भी सीखें.
बचपनें और नखरें में अंतर करेंबच्चों की मासूम शरारतें सबको पसंद होती हैं लेकिन उनके हर नखरे को बचपना समझकर नज़रंदाज़ न करें और समझदारी से परिस्थिति को संभालें.
छोटी-छोटी बातों पर न डांटे&बच्चों को शिष्ट बनाने के लिए &पैरेंट्स छोटी-छोटी बातों पर डांटना शुरू कर देते हैं जिसके कारण बच्चें पेरेंट्स से बातें छुपाना शुरू कर देते हैं.
Thank you for watching
How to download Punjab NEET PG Provisional Allotment List 2022 for Round 2?