निशानेबाज मेहुली घोष ने ISSF&विश्व कप में जीता गोल्ड मेडल।
By Gaurav Kumar30, Jul 2022 03:29 PMjagranjosh.com
पश्चिम बंगाल की निशानेबाज मेहुली घोष ने ISSF&विश्व कप के 10 मीटर एयर रायफल के मिक्स्ड इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर तिरंगा लहरा दिया है।
ISSF विश्व कप साउथ कोरिया में आयोजित किया जा रहा है।
मेहुली की इस सफलता पर पूरा&परिवार और देश खुशी से फूले नहीं समा रहा है।
मेहुली पश्चिम बंगाल के सिरमपुर की रहने वाली हैं। उन्हें बचपन से ही निशानेबाजी का शौक था।
मेहुली के पिता आर्थिक रूप से समर्थ न होते हुए भी रिश्तेदारों से कर्ज&लेकर बेटी के लिए एक राइफल खरीदी।
15 साल कि उम्र में ट्रेनिंग सेशन के दौरान मेहुली घोष ने एक शॉट मिसफ़ायर हो गया और एक कर्मचारी को पैर में चोट लग गई। जिसके बाद मेहुली को फ़ेडरेशन ने सस्पेंड कर दिया। इस घटना की वजह से वो&डिप्रेशन में चली गई।
माता-पिता और परिजनों को विश्वास है कि हुगली की बेटी ओलंपिक चैम्पियन अभिनव बिंद्रा की तरह एक दिन स्वर्ण पदक जीतकर बंगाल और देश का नाम रोशन करने में जरूर कामयाब होगी।