स्कूल के बाद सता रही है जॉब की टेंशन? इन शॉर्ट टर्म कोर्स से मिलेगी अच्छी नौकरी


By Mahima Sharan01, May 2024 10:59 AMjagranjosh.com

स्कूल के बाद नौकरी

इन दिनों लगभग सभी राज्यों के बोर्ड रिजल्ट जारी हो चुके हैं। 12वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद कुछ छात्र आगे की पढ़ाई के लिए नई कॉलेज और कोर्स की तलाश में जुटे हैं ताकि उनका भविष्य संवर जाए।

12वीं के बाद जॉब

वहीं, कुछ बच्चे 12वीं के तुरंत बाद नौकरी की तलाश में जुट जाते हैं। लेकिन अगर आपको अच्छी सैलरी वाली प्रोफेशनल नौकरी चाहिए, तो आपको कुछ प्रोफेशनल कोर्स करते की जरूरत है।

बेस्ट शॉर्ट टर्म कोर्स

यहां कुछ प्रोफेशनल कोर्स की लिस्ट दी गई है जो आपका भविष्य संवार देंगी। ये सभी शॉर्ट टर्म कोर्स हैं, जो 6 महीने से 2 साल के अंदर खत्म हो जाएंगे। इन कोर्स को करने के बाद आपको नौकरी के अच्छे अवसर मिल सकते हैं।

वेब डिजाइनिंग

12वीं के बाद छात्र वेब डिजाइनिंग में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। इनकी अवधि कुछ महीनों से लेकर 1 साल तक हो सकती है। भारत में एक वेब डिजाइनर का औसत वेतन 7 लाख से अधिक है।

डिजिटल मार्केटिंग

आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में लोगों की रुचि बढ़ी है। इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आप इससे संबंधित सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के बाद आप अपना खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।

योग में है शानदार करियर

12वीं के बाद योग प्रशिक्षक बनने का भी विकल्प है। ऐसे कई संस्थान हैं जो योग का कोर्स कराते हैं। योग शिक्षकों का शुरुआती वेतन 30,000 रुपये से 60,000 रुपये तक हो सकता है।

इन कोर्स की मदद से आप भी कम समय में अच्छी नौकरी पा सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

7 Best Career Options For Introverts