कान्हा की ये बातें जीवन में कभी नहीं होने देंगी निराश


By Mahima Sharan21, May 2024 09:06 AMjagranjosh.com

श्री कृष्ण के प्रेरक विचार

जीवन में दुख और सुख हर किसी के साथ आते हैं। सुख और दुःख जीवन के साथी हैं। भगवान श्रीकृष्ण ने जीवन में सुखी और समृद्ध रहने के लिए कई मंत्र दिए हैं। आइए जानते हैं कि अगर जिंदगी में दुख आपका पीछा ही न छोड़े तो क्या करें।

अपनी तुलना न करें

भगवान कृष्ण ने हमें जीवन में खुश रहने के कई तरीके बताए हैं। भगवान श्री कृष्ण कहते हैं कि मनुष्य को कभी भी अपनी तुलना दूसरों से नहीं करनी चाहिए। अगर आप अपनी तुलना खुद से करेंगे तो आप कभी खुश नहीं रह पाएंगे। आप जैसे हैं वैसे ही खुद को स्वीकार करें।

मोह-माया से दूर

जीवन में खुश रहने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने हमें मोह-माया से दूर रहने को कहा है। अगर आप जीवन में सुख-शांति चाहते हैं तो किसी भी बात को लेकर शिकायत न करें। हर दिन अच्छे से जियो। अपने आप को मोह और माया से दूर करें।

आलोचना से दूर

भगवान कृष्ण के जीवन में खुश रहने के लिए खुद को आलोचना से दूर रखें। ध्यान रखें कि कभी भी किसी की आलोचना न करें।

अतीत के बारे में न सोचे

श्रीकृष्ण कहते हैं कि यदि जीवन में दुख आपका पीछा नहीं छोड़ते तो सबसे पहले आपको अपने अतीत के बारे में सोचना बंद कर देना चाहिए। जो व्यक्ति बार-बार अतीत के बारे में सोचता है वह जीवन में कभी आगे नहीं बढ़ सकता।

वर्तमान में रहे

श्री कृष्ण कहते हैं कि यदि आप जीवन में सुखी और समृद्ध रहना चाहते हैं तो अपने वर्तमान को देखें। आप जिस पल में हैं उस पर अपना ध्यान केंद्रित करें, उस पल को जिएं।

श्री कृष्ण की ये बातें जीवन में कभी भी आपको हारने नहीं देगी। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

स्टूडेंट, लेखक रस्किन बॉन्ड के जीवन से लें अमूल्य सबक